...

5 views

प्यारे पापा
प्यारे पापा

पापा चौक्लेट लाए , पापा गुड़िया भी लाए
पापा जो अपने बच्चो के सारे नखरे उठाए
पापा जिनके होते परिवार पर आच ना आए
लेकिन जो अपने आसुुओ को सबसे छुपाए
अगर माँ ने जन्म दिया ,तो पिता ने जीना सिखाया
पिता जिन्होने हर मुश्किल से है बचाया
पिता का है कुछ ऐसा साया
न खरीद सके कोई माया
उस पिता का तो हर दिन खास है
जिसका परिवार उसके पास है
आज उन पिताओ को भी शत शत नमन
जो चले जाने के बाद भी साथ है बन के पवन
– नूपुर शर्मा