...

3 views

खुद से खुद की बातें
क्यों न मतलब के इस जमाने में थोड़ा खूद से प्यार करके देखते हैं , चलों आज खुद से खुद की बातें करके देखते हैं, क्यों लोगों से उम्मीद करें कि वो हमारे लिए समय निकालें, चलो आज खुद के लिए समय निकाल कर देखते है, कोई नहीं समझता दर्द यहा दिल का, चलो आज खुद ही इस दर्द पर मरहम लगा कर देखते हैं, चलो आज...