माँ
इन्द्रधनुष सी हो तुम माँ
ना जाने कहाँ से इतने रंग ले आती हो,
मैं जब जो सुनना चाहू बस वही कैसे कह जती हो,
"तारीफतो वो हैजो दुनिया करे" कहकर
होले से मेरी पीठ थपथपा जस्टि हो,
इन्द्रधनुष सी हो तुम माँ
ना जाने कहाँ से इतने रंग ले आती हो,
"मैंने दुनिया देखी है" के पलने में तुने झुलाया मुझे,
इस दुनिया...
ना जाने कहाँ से इतने रंग ले आती हो,
मैं जब जो सुनना चाहू बस वही कैसे कह जती हो,
"तारीफतो वो हैजो दुनिया करे" कहकर
होले से मेरी पीठ थपथपा जस्टि हो,
इन्द्रधनुष सी हो तुम माँ
ना जाने कहाँ से इतने रंग ले आती हो,
"मैंने दुनिया देखी है" के पलने में तुने झुलाया मुझे,
इस दुनिया...