...

32 views

प्यार ❤️ vs यार 💑
सच कहें तो अब लिखना नहीं आता,
झूठे अल्फ़ाज़ लिए दिखना नहीं आता,
इसीलिए तो बंद कर दिए हैं अब ये लिखना पढ़ना,
अब किसी के प्यार में बिकना नहीं आता,
हम नहीं चाहते कि अब हमारे अल्फ़ाज़ किसी को ठेस पहुंचाएं,
हम नहीं चाहते कि अब किसी के सामने अपने प्रेम के गीत गाएं,
कौन सा प्रेम ?अबे वही वाला जिसके गुणगान उन दिनों दिन रात करते जाएं,
हम नहीं चाहते कि अब किसी के सामने अपने हृदय की पीड़ा दर्शाएं,
खुश हैं अपने जीवन संगिनी के साथ,
ये शब्द भी किसी...