...

11 views

ऐसा यार।
कहा मिलता हैं
ऐसा यार।
ऐसा सच्चा साथी।
तुम्हारे जैसा।
🦋🦋🦋🦋🦋

जो सिर्फ वफादारी जानता हो।
जो सिर्फ निभाना जानता हो।

जो रिश्तों में मतलब
निकालना न जानता हो।
कहां मिलता हैं ऐसा खूबसूरत यार।
तुम्हारे जैसा।
🦋🦋🦋🦋🦋

कहां मिलता हैं ऐसा यार
जो निश्चल भावना से चाहे।
प्यार करे। ख्याल रखे।
ऐसा प्यारा यार तुम्हारे जैसा।
🦋🦋🦋🦋🦋

कहां मिलता हैं ऐसा यार।
जो खोने की बात से डरे।
जो तुमको तुमसे ज्यादा चाहे।
तुम्हारे जैसा।
🦋🦋🦋🦋🦋

मैं तुमसे मिला और फिर
धीरे धीरे से सारी
चीजे ही बदल गई।
💕💕💕💕💕

शुक्रिया तुम्हारा।
शुक्रिया ए जिंदगी तुम्हारा।
मुझे प्यारे खास
यार से मिलाने के लिए।

तुमसे मिलके जिंदगी
और खूबसूरत हो गई।
💕💕💕💕💕

लोग करते होंगे जिस्मो से प्यार।
लोग करते होंगे जिस्मों की चाहत।
...