...

23 views

कुछ तो अलग करना है.....
आगे बढ़ना है मुझे
नहीं अब रुकना है मुझे
ठान ली है अब ये मन में
मंजिल आने से पहले ना ठहरना है
मुझे...... क्यूंकि
कुछ तो अलग करना है मुझे

जानती हूँ ये राह नहीं आंसा
मुश्किलें हैं हर मोड़ पर
पर अब नहीं डरना है मुझे
सारी मुसीबतों से अकेले ही लड़ना है मुझे.....क्यूंकि
कुछ तो अलग करना है मुझे

मेरी मज़बूरियां अब ना लाना है
मेरे रास्ते में मुझे
ढाल इनको ही बनाकर
आगे बढ़ते जाना है मुझे
ठोकरों से ...