...

4 views

शब्दरूपी बाण 💘
जब शब्दरूपी बाण
सीने में गड़ जाए
आदमी जब मन से
उखड़ जाए
तब उन रिश्तों का
रह नही जाता मोल
कोई, चाहे शब्दो के
भारीपन का हो
तोल कोई, चाहे
पैरों पर हो ओहदा
या सर चढ़ जाए।
© अन्वित कुमार

#writco #life #sahitya #bihar