...

10 views

क्या देखूं कृष्ण ?
तेरे सर पर सजाया म्युर पंख,
जिसको देखकर आंखें ना हो पाती बंद।
कान्हा तेरे ये घुंघराले बाल,
जो हरपल करते हमें बेहाल।
हाय कान्हा तेरे ये मनमोहक नैना,
उसी में करना चाहे हम रैन बसेरा।
कान्हा तेरा ये चांद सा चेहरा,
जो हमेशा मेरे ख्वाबों में आता।
कान्हा तेरे सुंदर कोमल कर ,
जिसका साथ मै मांगू हरपल।
और उसपर सजे हुए ये कंगन,
जो धन्य है अपने भाग्य पर।
तेरे पैरों में सजी हुई पायल,
जो हरपल बजती और
सबको करती घायल।
और आखरी ख्वाहिश भी बता देती हूं कान्हा , तेरे चरण कमल की सेवा करना बस उसी को मुझे अपना भाग्य कहना।

राधे राधे🙏🌹


© कृष्ण_प्रिया
#jaishreekrishna
#kanha
#krishna
#radhakrishna
#kanhalove
#harekrishna