मैं अध्यापिका बोल रही हूं
मैं अध्यापिका बोल रही हूं
शिक्षक दिवस के मौके पर
दिल की गहराईयाँ खोल रही हूँ,
मैं अध्यापिका बोल रही हूंँ।
जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
के जनम दिवस को शिक्षक दिवस घोशित किया था,
तब अध्यापक को मान सम्मान से सुशोभित किया था,
उन स्मृतियों को आज फिर टटोल रही हूंँ,
मैं अध्यापिका बोल रही हूंँ।
आज शिक्षक की कीमत सिर्फ एक दिवस में,
चंद भाषणों ,में कुछ उपहारों में सिमट गई है,
दिल से निकल कर दिल तक जो पहुँचे वो...