मैं थक गई थी💙
माँ तुमने पूछा था न चहरे पर यह निशान कैसा,
तो मैंने बस चोट लग गई यह कह कर बात टाली थी,
उस समय मैंने यही एक गलती कर डाली थी,
काश! मैं तुम्हे उसी समय सच बता देती,
और रोज़ मार खाने से अच्धा अपने पति से छुटकारा पा लेती,
पर तुम खुश रहती हो मुझे मुस्कुराता देख कर,
बस इसलिए...
तो मैंने बस चोट लग गई यह कह कर बात टाली थी,
उस समय मैंने यही एक गलती कर डाली थी,
काश! मैं तुम्हे उसी समय सच बता देती,
और रोज़ मार खाने से अच्धा अपने पति से छुटकारा पा लेती,
पर तुम खुश रहती हो मुझे मुस्कुराता देख कर,
बस इसलिए...