...

0 views

चलो आज नई कोशिश साकार करते हैं
चलो आज नई कोशिश साकार करते हैं
शिक्षा तंत्र पर गहरा एक प्रहार करते हैं ।

बच्चे दो चार साल जो असामाजिक हो गए,
परीक्षा के समय वो प्रश्नपत्र ही लीक हो गए
नीट (UG)-नेट (UGC) इत्यादि पेपर बर्बाद करते हैं ।
चलो आज नई कोशिश साकार करते हैं ।

महीने तैयारी करते खुद को बच्चों ने बेहाल किया
सुएट (CUET) नीट (PG) सी.एस.आई.आर. (CSIR) हर पेपर टल गया
मन मस्तिष्क पर उनके अत्याचार करते हैं ।
चलो आज नई कोशिश साकार करते हैं ।

न चिकित्सा में सही डॉक्टर मिले,
न शिक्षा में अच्छा टीचर मिले,
बच्चों की मेहनत अब बेकार करते हैं ।
चलो आज नई कोशिश साकार करते हैं ।

कई कर्मचारियों के लिए ये केवल कुछ धंधे हैं
और कुछ बच्चे तो बहती गंगा में हाथ धोते हैं
किसी परीक्षा के कानून को किसी में डाल देते हैं ।
चलो आज नई कोशिश साकार करते हैं ।

बच्चों की मेहनत क्यों सीधा उन्हीं का बहिष्कार करते हैं
कभी कैंसल कभी लीक कभी पोस्टपोन तो कभी समय बर्बाद करते हैं
भारत की शिक्षा और भारत के युवा का शिकार करते हैं ।
चलो आज नई कोशिश साकार करते हैं ।



© Utkarsh Ahuja