बुढापा
© Nand Gopal Agnihotri
#नमन मंच
#ता ११/९/२०२४
वृद्धावस्था
____________________________________
#विषय - बुजुर्गों का सहारा
स्वरचित -नन्द गोपाल अग्निहोत्री
जब पंख मिले तो देर न की, आशियाँ छोड़कर निकल पड़े ।
लाचार पक्षिगण दोनो थे, एक दूजे को देख रहे ।।
घोंसला जो तिनके चुन-चुन कर, चूजों के लिए बनाया था ।
दाने चुन-चुन के खिलाया था, पंखों से ढक गरमाया था ।।
कुछ मोल नहीं कुछ...