...

2 views

उनसे जो कहनी थी हमें अधूरी वो बात रह गई है...
उनसे जो कहनी थी हमें अधूरी वो बात रह गई है,
हमारी आँखों में उनके नाम की बरसात रह गई है,

चांँद भी चल दिया बज़्म से हमारी चांँदनी के संग,
जो रह गई पास हमारे वो तन्हा सी रात रह गई है,

बस पलकें मूंदी और उठाई तो रौशन सहर हो गई,
दरमियाँ इसके मरहूम अपनी...