...

10 views

अपरम्पार
क्या कहना इन पर्वतो का और क्या कहना इन हवाओ का ,
जो हैं ऊँचे और सुहाने प्रकृति के उपहार ,
जिनकी सुंदरता हैं अपरम्पार ।

ये नदियां जो हैं जीवो का संसार,
जिनकी सुंदरता हैं अपरम्पार ।

ये तारे जो हैं रातो में टिमटिमाते अम्बर का श्रृंगार ,
जिनकी सुंदरता हैं अपरम्पार ।

ये नीला अम्बर जिसके नीचे है पूरा संसार,
जिसकी सुन्दरता हैं अपरम्पार ।

इस सुंदर वातावरण से दूर होता इंसान कैसे भूल गया कि इसी से है उसका जीवन और संसार,
जिसकी सुन्दरता हैं अपरम्पार ।

'' शुभम कुमार ''