...

19 views

मेरी प्यारी दोस्त !
कुछ किस्से बहुत याद आते हैं !
पर तुम उन किस्सो से ज्यादा मुझे याद आती हो !
कहानी कुछ अलग सी थी हमारी !
जिंदगी का इतना वक्त तुम्हारे साथ बिताया !
पांचवी क्लास से बारहवीं क्लास तक का सफर !
घर से ट्यूशन तक का सफर !
ट्यूशन से स्कूल तक का सफर !
तुम मेरे ही साथ थी !
मेरी प्यारी दोस्त तुम हमेशा से ही मेरे दिल के पास थी !
पर तुम कुछ वक्त से मेरे पास नहीं !
कुछ तारीखें लगती है अब, कभी महीनों में कभी सालो में !
अब मुलाक़ातें पहले सी आम नहीं !
मेने घर पर पहला झूठ भी तुम्हारे लिए ही बोला था !
मेने अपना पहला फ्रेंडशिप बैंड भी तुम्हें ही बांधा था !
तुम खास थी ना !
मेरी दोस्त से लेकर मेरी सीटमेट भी तो तुम्हीं थी ना !
दोस्त बहुत सारे बन गए हैं अब मेरे !
पर तुमसा कोई मिला ही नहीं !
सारी बाते आज भी मैं तुम्हीं से करती हूँ !
मेरा ख्याल भी बाकियों में अक्सर तुम ही पूछती हो !
जिंदगी में एक चॉइस मेने ढंग की !
तुम्हें पता है !
मेरी प्यारी दोस्त मेरी सबसे पसंदीदा चॉइस तुम ही तो हो ना !

© aaru

Related Stories