...

33 views

#केवल तेरा प्यार कबूल #writco #writeindia
क्या खता हुए हमसे
जो निकाल दिया तूने दिल से
तड़प रही तरस रही
अब तेरे बिना घुट-घुट के जी रहीं

अखियां खून के नाले बहा रही
दर्शन को तेरे मर रहीं
टूटा दिल अब कैसे जुड़ेगा
तू आके छू दे ना सनम

हम दो जिस्म एक जां
मेरा तेरा दिल एक दूसरे के पास
अंधेरे से डर लगता
तेरे पास आने को जिया कहता

थक गई ये अखियां
आकर पनाहों में भर ले
शरीर है तो मेरा लेकिन उसमें साँस नहीं
आकर तू भर दे माही वे मैंने सांस तेरे खातिर रोकी

अब आ जा ना एक बार देख ले फिर मुड़कर
सूखे बंजर दिल को हरा कर अब जीने का जरिया ही नहीं
तोड़ रही मैं अपने सांस की नली
लगता है नहीं देख पाऊँगी मरने से पहले

अब मैं जा रही
तेरा इंतज़ार फिर भी कर रही
हर सांस में तुम्हारा नाम लिखकर
सिर्फ तुम्हें ही चाहेंगें मरकर







© Utsav Gupta (Mona)