...

32 views

जानवर है।।
जानवर भी होते तो
एक जान ही है‌
नन्हे नन्हे कुत्ते बिल्ली होते तो
उन में भी प्राण
ही है
न आती दया इनको मारते वक़्त
न आती शर्म इन पर हथीयार वक़्त
जुबान वाले तो फिर भी जाए
रपट लिखवाए
मगर इनके तो बस आंखों से आंसू आए
जानवर हैं
जानवर भी होते तो
एक जान ही है
गलती करते हैं
पाई पाई भरते हैं
रक्षा करो इनकी
रक्षा यह करेंगे तुम्हारी
बचा लो उन्हें विकसित होने से
ऐ इंसान इंसानियत जगह
ऐ इंसान जानवरों को बचा
तेरे जैसी ही है पर जुबान नहीं जबान बन इनकी इनको बचा
जानवर है
जानवर भी होते तो
एक जान ही
© Archi Roy