...

13 views

दिल के अल्फाज
प्रेम कभी मरता नहीं...!!
अगर वास्तव में प्रेम है.. तो...यह मर ही नहीं सकता..!!
जिस दिन प्रेम मरने लगेगा... सम्पूर्ण सृष्टि मरने लगेगी...
क्योंकि ईश्वर की ये दुनियाँ... प्रेम की आत्मा.. प्रेम के संबल... प्रेम की धुरी...और प्रेम की सृजनशक्ति से ही तो ज़िंदा है!!

इसलिए विश्वास कीजिए... अगर प्रेम किया है आपने तो ना तो प्रेम मरेगा... ना आपको मरने देगा..!! प्रेम अमरत्व का वरदान है..!!