...

17 views

लौट आओ यार...
@Pranil_Gamre
लौट भी आओ यार अब इतना ना तरसाओ
तूट रहा हैं ये दिल मेरा इतना मत रुलाओ

होगई गल्ती हमसे अब माफ करदो जाना
मान तो लिए गल्ती हमारी हैं इतना क्या रुठना

तुम्हारे बिना ये सांसे भी ठीक से नही चलती
मेरी नजर तुम्हारी तसवीर को हैं देखती रहेती

गल्ती की सजा ईतनी बडी भी ना दो तुम हमको
अगर चले गए इस जहान से तो फिर कभी मिलना सकेंगे तुमको

अगर गल्ती सुधारणे का एक मौका हमे दोगे
फिर देखणा तुम कभी घुस्सा या शिकायत नही करोगे

तुम्हारे बिना इस जिंदगी को जिनेका मन ही नही करता
ये यादों का सिलसिला रोज हमे बहुत हैं सताता

तुम्हारी गैरमौजुदगी से अब मैं समझ गया तुम्हारी अहमियत
अब लौट आओ यार तुमहारे सीवा कुछ भी नही खैरीयत
©Pranil_Gamre



#breakups #breakup #heartbreak💔 #heartsayings #Heart #Heartthatspeaks #aloneandlonely #lovelylife #loveMarriage #lifepartner #husband #wife #marriage #marriagetruth
©Pranil_Gamre
©Pranil_Gamre