...

4 views

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव
हर शहर शहर और हर गाँव गाँव मे, शान से तिरंगा झंडा लहरेगा,
भारत माता की जय का नारा, गौरव अभिमान से गूंज जायेगा,
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर, सारा देश तिरंगा सा सज जायेगा,

वंदे मातरम् का गीत खुशी से, हर मन हर दिल गायेगा,
जान से ज्यादा प्रिय तिरंगा, हर भारतवासी फहरायेगा,
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर, सारा देश तिरंगा सा सज जायेगा,

हर कुर्बानी को याद कर, हर वीर को नमन किया जायेगा,
आत्मनिर्भर भारत का प्रण लेकर, नव भारत का निर्माण होयेगा,
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर, सारा देश तिरंगा सा सज जायेगा,

आज़ादी की बाते होंगी, हर आँखों मे पानी आ जायेगा,
महावीर सैनानियो के शौर्य को, हर दिल मे संजोया जायेगा,
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर, सारा देश तिरंगा सा सज जायेगा

लेंकर सीख वीरो के बलिदानों से, उनके आदर्शों को अपनाएंगे,
एक दूसरे की मदद का लेकर प्रण, शसक्त समाज बनायेंगे,
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर, सारा देश तिरंगा सा सज जायेगा
©Rohan Mishra (alfaaz_rohu_ke)

#yqdidi #yqbaba #स्वतंत्रतादिवस
#rohanmishra861 #alfaaz_rohu_ke
#independenceday #amritmohatsav
#तिरंगा
© alfaaz_rohu_ke