...

14 views

कल हो ना हो
यह सोच कर कि कल हो ना हो,
सपने देखना मत छोड़ दो।
अपने कल के चिंता में डूबे,
उम्मीद की कड़ी मत छोड़ दो।
जीने मरने से क्यों डरना,
बस अपनी जिंदगी के रंग ना खो दो।
क्या पता कल मौका हो,
पर आपके पास करने को कुछ ना हो।