तेरे जाने के बाद
तुम किसी ओर से शादी के बाद कर लोगी महोब्बत,
मेरी महोब्बत का क्या जो तुमसे बेइंतहा है,
तुम मुझसे मिलने भी नही आती ,
ओर ख्वाब में मुझसे जुदा भी नही होती,
ऐसी तड़प में अब जीना मुश्किल हो रहा।
तुम तो हँसकर कह देती हो,
अच्छा तुम को दुःख होगा मेरे छोड़के जानेका,
अगर तुम्हें दुःख होगा तो मैं अपनी शादी के नाम की शराब पिला दूंगी,
ओर मुझे पता है तुम शराब नही पीते ,
मगर एक दिन तुम शराब पिलेना ,
तुम मेरी शादी वाले दिन जाम पिलेना,
उम्र भर कौन किसी को याद रख पाया है,
किसी के जाने के 2/4 दिन बाद सब भूल जाते हैं,
उनके साथ तुम भी भूल जाना।
...
मेरी महोब्बत का क्या जो तुमसे बेइंतहा है,
तुम मुझसे मिलने भी नही आती ,
ओर ख्वाब में मुझसे जुदा भी नही होती,
ऐसी तड़प में अब जीना मुश्किल हो रहा।
तुम तो हँसकर कह देती हो,
अच्छा तुम को दुःख होगा मेरे छोड़के जानेका,
अगर तुम्हें दुःख होगा तो मैं अपनी शादी के नाम की शराब पिला दूंगी,
ओर मुझे पता है तुम शराब नही पीते ,
मगर एक दिन तुम शराब पिलेना ,
तुम मेरी शादी वाले दिन जाम पिलेना,
उम्र भर कौन किसी को याद रख पाया है,
किसी के जाने के 2/4 दिन बाद सब भूल जाते हैं,
उनके साथ तुम भी भूल जाना।
...