रक्षाबंधन
है इक रिश्ता ऐसा भी जिसमें बैंक बैलेंस,प्रापर्टी आदि की जरूरत नहीं
इस रिश्ते में कभी भी किसी कपटी की जरूरत नहीं
और इस रिश्ते को देखकर कोई ये कह नहीं सकता
कि ये रिश्ता एक अनोखे प्रेम की साझात मूरत नहीं
आज के रिश्ते में जहाँ भाई-भाई तक लड़ पड़ा
एक छोटे से भूभाग के लिए अलग होने पर अड़ पड़ा
ऐसे समय में भी ये रिश्ता यह रिश्ता डगमगाया नहीं
इस रिश्ते के प्रेम के बंधन को कोई तोड़ पाया नहीं
हाँ,हाँ वही रिश्ता जिसमें भाई भी प्राण न्योछावर करने में विचार करते नहीं
हाँ वही रिश्ता जिसमें ये सभी लड़े...
इस रिश्ते में कभी भी किसी कपटी की जरूरत नहीं
और इस रिश्ते को देखकर कोई ये कह नहीं सकता
कि ये रिश्ता एक अनोखे प्रेम की साझात मूरत नहीं
आज के रिश्ते में जहाँ भाई-भाई तक लड़ पड़ा
एक छोटे से भूभाग के लिए अलग होने पर अड़ पड़ा
ऐसे समय में भी ये रिश्ता यह रिश्ता डगमगाया नहीं
इस रिश्ते के प्रेम के बंधन को कोई तोड़ पाया नहीं
हाँ,हाँ वही रिश्ता जिसमें भाई भी प्राण न्योछावर करने में विचार करते नहीं
हाँ वही रिश्ता जिसमें ये सभी लड़े...