...

2 views

होली गीत
खुशियों का पर्व है आया फाग मनाओ जी
बैर झगड़े भुलाकर सबको गले लगाओ जी
भाभी के हाथों गुलाल की थाली
मुन्ना-मुन्नी लाए रंग पिचकारी
लाल पिले हरे रंगों से सबको नहाओ जी

खुशियों का पर्व है आया फाग मनाओ जी
बैर झगड़े भुलाकर सबको गले लगाओ जी
झूमो नाचो गाओ आज उमंग में
सबको रंगो आज अपने ही रंग में
सभी रूठें हुए प्रियजन को आज मनाओ जी

खुशियों का पर्व है आया फाग मनाओ जी
बैर झगड़े भुलाकर सबको गले लगाओ जी
गुजिया भी खाओ भुजिया भी खाओ
दिन है खुशी का मौज मनाओ
सब लेकर झाल मंझीरा फगुआ गाओ जी

खुशियों का पर्व है आया फाग मनाओ जी
बैर झगड़े भुलाकर सबको गले लगाओ जी
मस्त कोई पीकर रस भंगा
सब दिख रहे जैसे मस्त मलंगा
मुझको भी प्रेम का कोई भंग पिलाओ जी

खुशियों का पर्व है आया फाग मनाओ जी
बैर झगड़े भुलाकर सबको गले लगाओ जी
© Kaushal