...

4 views

#अधूरी दास्तान
शीर्षक- अधूरी दास्तान
*******
अधूरी दास्तान पर खामोश लबों का पहरा है।
चोट रुह की है इसलिए जख़्म जरा गहरा है।।

कब तक छुपाकर रख सकोगे दास्तान हमारी।
जख़्म वजूद में लगा तुम्हारे,वो भी तो गहरा है।।

कैसे जिएंगे तुम्हारे बिना सोचकर दिल रोता है।
कैसे कहूं मैं तुमसे खामोश लबों का पहरा है।।

अधूरी...