बेकसूर लोगों की हत्या
जहाँ खून की नदियाँ बही
कुएँ में लाशें पड़ी मिली
उस अमृतसर हत्याकांड के
शहीद हुए उन वीरों को
मेरा बार-बार सलाम है ।
बेकसूर थे वो मासूम लोग
जो पानी के लिए तड़प-तड़प कर
मौत के मुँह में चले गए...
कुएँ में लाशें पड़ी मिली
उस अमृतसर हत्याकांड के
शहीद हुए उन वीरों को
मेरा बार-बार सलाम है ।
बेकसूर थे वो मासूम लोग
जो पानी के लिए तड़प-तड़प कर
मौत के मुँह में चले गए...