...

5 views

गुरु नमन
गुरु की महिमा न्यारी है,

सात द्वीप नौ खंड में ,

सबसे प्यारी है।

शिष्यों की नैया पार लगा दे,

गुरु ज्ञान की सवारी है।



शिक्षा, सद्गुण, ज्ञान का सितारा है,

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु ही प्रभु हमारा

है,

सदा उचित मार्ग दिखाने वाला ,

गुरु सद वयोहारी है।

शिश्यों की नैय्या पार लगा दे,
...