...

12 views

हल्की बारिश
हल्की बारिश की बूंदें, कांच पर गिरें,
एक कप ब्लैक कॉफी, हाथों में थमे।

मधुर संगीत के सुर, कानों में गुंजनाएं,
हाथों में कलम, दिल की बात सुनाएं।

सामने एक पहाड़, ऊंचा और शानदार,
दूसरी तरफ समंदर, लहरों का तांडव।

ऊपर वालों से और कुछ नहीं मांगता,
सब कुछ तो यहीं है, इस पल में जीवन रंगता।

बारिश की खुशबू, हवा में है घूमती,
कॉफी की गर्मी, दिल में है उभरती।

संगीत की धुन,रूह में है समाती,
कलम की नोक, ख्वाब है सजाती।

पहाड़ की शान, दिल को है भरती,
समंदर की बेहरंगी, आंखों को है मोहती।

इस पल में सब कुछ है मेरा,
दुनिया की फिक्र नहीं है कोई किसी की गहरा।

बस यही हल्की बारिश, यह एक कप ब्लैक कॉफी,
यह मधुर संगीत, और यही मेरी जिंदगी की कहानी।

© नि:शब्द