...

7 views

यह ढलती शाम
यह ढलती शाम कई किस्से दिखलाती है
दिखाती है मुस्कान किसी के चेहरों की,
तो किसी की उदासी को बताती है,
यह ढलती शाम कई किस्से दिखलाती है।
कही दिखाती है किसी को बिखरे सपने बीनते,
तो किसी का सपना हकीकत दिखाती है,
यह ढलती शाम कई किस्से दिखलाती है।
कही दिखाती है खिलखिलाहट चेहरों पर,
तो कही...