...

1 views

टेडीबडी
टेडीबडी
तुम्हें याद है, वे अनोखी शाम
जब छोड़कर सब काम
लंबी ड्राइव पर जाते थे
तब शाम को कार में ही
राम लड्डू खाते थे

टेडीबडी
तुम्हें याद तो होंगे
वे गोलगप्पे
जिनको खाने जाते थे
कई दिनों बाद

टेडीबडी
तुम्हें वो आइसक्रीम तो याद
आ ही जायेगी
जब तुम उन्हीं सुनसान सड़कों पर जाओगी
वही पर अब भी देखना
आइसक्रीम की ठेली मिल जायेगी
उसी रहड़ी पर
मैंने भी ना
तुम्हारे गालों पर आइसक्रीम लगा कर
आइसक्रीम के बहाने, चूम लिया था तुम्हें

टेडीबडी
कैसे भूल सकती हो वही झील का किनारा
सारी दुनिया से दूर
शांत सा पानी और उस पर तैरते
बतख के जोड़े
जहां हमने कई सपने
हाथों में हाथ जोड़े
वे ख्वाब वहीं छोड़े

टेडीबडी
कई बार मेले में
हम घूमे साथ साथ लेकिन जैसे
बिल्कुल अकेले
तुम बचती फिरती थी
दुनिया की निगाहों से

टेडीबडी
वो...