...

21 views

बाप 💔 बेटी
मयंक भैया की अनुपस्थिति में गांव की पंचायत का सदस्य बनने का मौका मिला ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।😊

मामला था एक लड़की जिसमें वो किसी लड़के के साथ भाग गई है लेकिन उसके पिता जी का कहना था कि वो लड़का मेरी बेटी को भगा कर ले गया है,किंतु लड़की के बयान के बाद ये साफ हो गया कि वो खुद भागकर गई है,अब इसके पिता के दिल में आघात लगा और वो रोने लगे उनके मन के भावों को समझकर लिखा है पसंद आए तो लाइक और कमेंट करें।🙏😊

मेरी इज्जत गिर गई पैरों में तूने गलत कदम की ठानी कैसे,🙂
एक बात सोच मैं पागल हो गया की लाडो बेटी मानी कैसे,🙂
तूने सोचा नहीं बापू की इज्जत चली जायेगी,😐
छोरी भागी है या उठा के ले गए ऐसी कालिख मली जायेगी,🙃
पड़ोस की चाची दादी आकार तेरी मां को ताने मारेंगी,😐
कभी सीधे मुंह पर बोलेंगी कभी कभी बहाने से बोलेंगी,😐
तेरा बाप बाहर जायेगा नही ये भीतर बैठा चोर हो जायेगा,😔
तेरी बहन कॉलेज छोड़ देगी तेरा भाई देख कमजोर हो जायेगा,🥺
मैंने जो जो सपने देखे थे वो देख आज चूर हो जायेंगे,💔
तेरी दादी पागल सी बैठी होगी तेरे दादा रोने पर मजबूर हो जाएंगे,😔🥺
मैने पाली पोशी बड़ी करी ये सफर कितना खास था,😔
हमारी बिटिया ऐसी वैसी नहीं है मुझे ऐसा विश्वास था,🥹
तूने जीते जी मुझे मार दिया और चली है सारे गांव से बैर दे,😔💔
आज बीपी की गोली नही चाहिए मेरी बिटिया मुझे जहर दे।😞


© Mayank Rav