...

1 views

A note to myself
A note to myself

जरा सुनो अगर कभी गिर जाओ तो,
अपने आप को सम्भाल लेना।
जो कुछ तुम्हारे अतीत में हुआ
उसे भूला देना।
हों सके तो हमेशा हर गलती
से सीखना।
कई बार तुम्हें लगेगा
की तुम अकेली हों,
लेकिन हमेशा याद रखना
तुम्हारी रूह तुम्हारे पास है,
तुम तुम्हारे पास हों।
वादा! करो कभीं भी कुछ हुआ,
तो अपने आप को सम्भाल लोगी ना,
दूसरों से जीतने से अच्छा है,
खुद से तो...