...

17 views

सच है क्या...?
सच है क्या...?

हम चाहते तो हैं की हमे अच्छी नोकरी मिले
पर राहे तो कोई औऱ ही बुला रही है
सच है क्या... ?

चाहते है कि दुनिया की रेस मैं हम सबसे आगे हो
पर खुद के लिए दुनिया भर मैं सुकून ढूंढ रहे है ।
सच है क्या...?

यू तो हजारों रिश्ते आसपास है पर फिरभी आपने बात सुनने वाले किसी एक इंसान के तलाश मैं हो ।
सच है क्या...?

हम चाहते है कि हमारे पास गाड़ी बंगला अच्छा स्टेटस हो। पर दिल कहता है दो वक्त की रोटी मिलजाए इतना काफी है। सच है क्या...?

सबके सामने तो बड़े खुशमिजाज बने फिरतो हो जनाब
पर ना जाने दिल मैं कितने दर्द छुपाये बैठे हो ।
सच है क्या...?

वो जो कहती थी कि प्यार करती हूं तुमसे छोड़ कर चली गई। तुम्हे बर्बाद कर के चली गई ।
सच है क्या...?

पता चला जो छोड़ कर गई है यूँही नही गई।
तुमने उसे समझने की कोशिश नही की।
सच है क्या...?

जनाब घर तो काफी खूबसूरत है आपका।
पर लगता है मकान को घर बनाना भूल गये हो।
सच है क्या...?

यू तो लाखों की भीड़ आसपास है । पर इस भीड़ मैं भी खुद को अकेला महेसुस करते
हो ।
सच है क्या...?

सोनाली...✍