...

12 views

जितना सोंचते हैं ,हम उतनी लड़कों की ज़िंदगी आसान नहीं होती ..❤️
जो बोलते है काश मैं लड़का होता तो कितना अच्छा होता , लड़कों की ज़िंदगी जीकर तो देखो जितना सोचते हैं ,हम लड़कों की ज़िन्दगी आसान नहीं होती ।

जन्म लेते ही उसे घर का वारिश घोषित कर दिया जाता है, और नवजात में ही जिमेदारियाँ शौप दिया जाता है , जितना सोचते है हम, लड़कों की जिंदगी आसान नहीं होती ।

घर के बड़े हो या छोटे हो कंधे उनके जिमेदारियों के बोझ से दबे होते है और ज़िन्दगी कैसे जीना है ये उन्हें बखूबी आता है ।
कुछ लड़कों के सपने उन्हें जगाये रखते है ,और कुछ के उनकी जिमेदारियाँ सोने नही देती ,
जितना सोंचते हैं हम उतना लड़कों की ज़िंदगी आसान नही होती ।

घर में माँ के सहजादे होते होंगे बेसक लेकिन एक नौकरी के लिए वही सहजादे को लांखो ठोकरों का सामना करना पड़ता है , घर मे कितने नखरें क्यूं न हो बाहर जाकर अपने सारे नखरें को भूलना पड़ता है ,
जितना सोचते है ,हम उतनी लड़को की ज़िंदगी आसान नही होती।

लड़की के बिदाई पे तो सारा जमाना रोता है और लड़के को घर से दूर जाने पर कुछ खास चर्चे नही होता ,
जितना सोचते है हम लड़को की ज़िंदगी आसान नही होती ।
हाँ बेसक वो अपने दोस्तों के साथ रात में पार्टी करने जाता है लेकिन वो अपने परिवार के साथ ही खाना खाता है इसलिए कभी देर नही करता ,
जितना सोचते है हम उतनी लड़को की जिंदगी आसान नही होती ।

कोई भी परिस्थिति में धैर्य, शान्त रहने का हुनर कमाल का होता है , आंखों में समुंदर लिए अपनों का ख्वाब बुनता है ,जितना सोचते है ,हम उतनी लड़को की ज़िंदगी आसान नही होती ।

अगर लड़को की प्यार पे बात करे तो अपनी खुशी को चुने तो घरवाले नराज और घरवालो की सुने तो बेबफाई का ताज पहनना पड़ता है , जितना सोचते है, हम लड़को की ज़िंदगी आसान नही होती ।


© shashi..