...

4 views

मेरी भाषा मेरी आन हिंदी

हिन्दी धड़कन है सांस है हिन्दी,
हिंदी तड़पन है अहसास है हिंदी।
हिंदी मां है हमारी और संस्कृति,
जिसने पाला हमें,वह खास है हिंदी।।
मेरी भाषा मेरी आन हिंदी
भारतीय संस्कृति का निवास है हिंदी,
परिधानों में भारतीयों का लिवास है हिंदी।
हिंदुस्तानी भाषाई सुगंध फैल रही चारों ओर,
हम सब में अपनेपन का अहसास है हिंदी।।
मेरी भाषा मेरी आन हिंदी
सिहर सिहर चलने वाली पवन है हिन्दी,
संस्कृति का प्रतीक भारत में हवन है...