...

8 views

आँसू
जब दिल छलनी हो जाता है तो आँख में आँसू होते हैं
कुछ के तो ये बह जाते हैं कुछ मन के भीतर रोते हैं

ममता जब उमड़ा करती है माँ की आँखों में होते हैं
जब दिल पे चोट लग जाती है जाने कितनो के दिल रोते हैं

जब प्रीत गहन हो जाती है प्रियतम की‌ शर्ट भिगोते है
जब प्यार समाये ना मन में पलकों को तब भी भिगोते है

जब खुशी अचानक मिल जाये तब भी तो आँसू होते हैं
मुझसे भी प्रेम बहुत इनको, मेरी भी आँखों में होते हैं

आँखों से गहरा नाता है ,,आँसू तो,,, , आँसू ,होते हैं
कह जाते हैं सब मौन व्यथा, आँसू तो,, आँसू होते हैं!

नमिता चौहान 1
© All Rights Reserved