...

11 views

रूपाजिवा - एक अनोखी दास्तां
' भूल बैठी हूं मैं अपना घर आंगन
छूट गया है
दूर कहीं मेरा बचपन ,
वो सहेलियां बहुत याद आती है
वो बिछड़ी हुई जिंदगानी बहुत सताती है ,


मां की लोरी पिताजी का प्यार
बिखर गया मेरा परिवार ,
भाई बहन के साथ मैंने हज़ारों सपने सजाए थे
एक नामी वकील बनने के अरमान दिल में जगाए थे ,

समय ने भी अपने चक्र को कुछ यूं घुमाया ,
एक आंधी ने मेरा परिवार छीन कर दिखाया , कर दिया अनाथ और वो ख़ूब मुस्कुराया ,
मेरी किस्मत ने भी क्या खेल खिलाया ....

भटकती रही दरबदर एक छांव की आस में ,
भूख प्यास भूल बैठी अपनों की तलाश में ,
हर दर ठोकर खाकर फंस गई मैं एक दल दल में ,
बिकता था जहां दर्द और आसूं पल पल में ......

सौदागरों की बस्ती ने मुझे भी अपनाया था ,
दे कर नाम " कंचनी " मुझे बुलाया था ,
रूप रंग और सौंदर्य ने मेरे बहुत रुलाया था ,
जब कच्ची उम्र में अपने जिस्म का सौदा लगाया था ,

कमरे की चार दिवारी में चीखें कैद हो गई ,
दर्द और तड़प से मैं रोते रोते सो गई ,
सुबह के नए उजाले ने फिर वही दिन दिखाया ,
पल भर में बीत कर अंधेरी काली रात को बुलाया,

साल दर साल बदलते रहे मौसम की तरह ,
होता था दर्द हर रात पहली बार की तरह ...


बढ़ती उम्र के साथ साथ रूप निखरता गया ,
तबले और घुंघरू की ताल के बीच दर्द बिखरता गया,
रात की ख़ामोशी में ये गलियां जगमगाती है ,
हर रात एक नए खरीदार से सौदा करवाती है,

न कह सकते है अपना दर्द किसी को ,
न अपनी कहानी बता पाए किसी को ,
लगा कर चेहरे पर झूठा श्रृंगार खुदको सजाते है ,
होंठो की दिलकश मुस्कान में अपने ज़ख्म छुपाते है ,

ज़िंदगी जीने की हर आस को छोड़ दिया है ,
मैंने अपने हर सपनों से मुंह मोड़ दिया है ,
बन कर " रूपजीवा " इस बस्ती में नाम कमा लिया ,
मैंने भी अब किस्मत के इस फ़ैसले को अपना लिया ,

मिटा कर दूसरों की भूख खुदको भूखा सुला लिया ,
हर पल निकलती चीखों को अपने अंदर समा लिया ,
उन भेड़ियों ने भी इस जिस्म को नोच कर खाया है ,
जिन्होंने दिन के उजाले में हम पर कीचड़ उड़ाया है ,

हर साल एक " कंचनी " ने इस मिट्टी में कदम बढ़ाया है ,
हर रात एक मासूम ने अपने जिस्म का सौदा लगाया है ,
खत्म न होने वाली इस कहानी में हर किसी ने अपना किरदार निभाया है ,
हर शहर हर गांवों से दूर कहीं सौदागरों ने वैश्यालय बनाया है ,
और हर अंधेरी रात ने एक ' रूपजीवा की अनकही दास्तां ' को छुपाया
© Saloni saradhana 😎