...

5 views

बस वो वक्त वही थम जाए यहीं दुआ करते हैं।
कुछ फासलों पर रहते हैं हम तो मिलने आपसे आया करते हैं,
ढूंढती है निगाहें हमारी हर तरफ़ आपको जब इंतज़ार आप हमसे करवाते हैं।

हमारे ज़िंदगी के वो सुनहरे पल होते हैं,
जब आप हमारे पास हमारे साथ होते हैं।

देख आपका चेहरा हम आप में खो जाते हैं,
हमारी नज़रों से नज़रें मिलाते आप शर्मा से जाते हैं।
...