पत्थर के आंसू
ऐ स्त्री...
तुम समेट लेना उस पिघलते पत्थर को
ये विरला ही देखने को मिलता है, कि
कोई पुरुष टूट कर रो दे,
तुम समेट लेना उन अश्रुओं के मोतियों को
और खुद को भाग्यशाली समझना कि
तुम साखी हो उस टूटे मोतियों की श्रृंखला की।
पिरो लेना...
तुम समेट लेना उस पिघलते पत्थर को
ये विरला ही देखने को मिलता है, कि
कोई पुरुष टूट कर रो दे,
तुम समेट लेना उन अश्रुओं के मोतियों को
और खुद को भाग्यशाली समझना कि
तुम साखी हो उस टूटे मोतियों की श्रृंखला की।
पिरो लेना...