...

2 views

यादें
यादों की खामोशी में, दिल को सुकून मिलता है!
बीते हुए ही बातों मे, दिल को सुकून मिलता है।

हर रात चाँदनी में, तेरा चेहरा नजर आता मुझे!
तेरी यादों में अक्सर, दिल को सुकून मिलता है।

वो बीते दिन की बातें, अब भी साथ चलती मेरे!
तेरे ख्यालों में अक्सर, दिल को सुकून मिलता है।

भले ही दूर हो तुम, मगर दिल के पास हो तुम!
तेरे एहसासों में ही, दिल को सुकून मिलता है।

वो हंसी चेहरे की झलक, आंखों में समा जाती!
बिन तेरे अब नहीं इस दिल को सुकून मिलता है।
© महज़

Related Stories