...

26 views

सुकून 🖤
अंधेरी रात के सिरहाने में,
सुकून मिला उस तारे के जगमगाने में ।
कभी पास तो कभी दूर जाने में, अलग ही एतबार है दिल को तड़पने में ।।

एक मेहबूबा के हाथ में मेहबूब की चिट्ठी ,
तो कभी कानो में गूंज रही आवाज वो मिट्ठी ।
कभी वो बुलंदिया हासिल कर जाने में ,
तो कभी रोज खुद को खुद में पाने में ।।

नए सूरज के साथ नए दिन की शुरुआत में,
तो कभी वो अनकही बात में जो समझी थी हमने साथ में ।।
वो पहली मुलाकात में,
जो तड़प थी जस्बात में ।।

वोह धड़कनों का थम जाना था,
तुम्हे जो अपना बनाना था ।
सुकून आज भी है ,
जो बयान ना कर पाई की कितनी शिद्दत से तुझको चाहा है।।

एतबार भले ही न किया हमने ,
पर प्यार अवश्य ही किया था ।
सुकून था और आज भी है और हमेशा रहेगा की उन पलों को हमने तेरे साथ जिया था ,
तुम जैसे किसी से हमने सच्चा प्यार किया था ........ हमने सच्चा प्यार किया था !!
(21/03/2015)

© blackberry

If you liked it please comment and let me know , like it and yes.....always keep smiling ❤️