...

7 views

पत्तों की सरसराहट
#पत्तोंकीसरसराहट
पत्तों की सरसराहट
जाने कैसी डरावनी
लगी ये आहट
सर्द मौसम में
गिरते पत्तों की सरसराहट
अन्धकार में अजीबो गरीब
दस्तख सुनाई देती दिखी ये
पत्तों की सरसराहट
पग पड़ते ही
चर चर की ध्वनि से
चकनाचूर होती दिखी
पत्तों की सरसराहट
खुद को ही कोसती दिखी ये
पत्तों की सरसराहट
जिन्दगी भर दूजों को
छाँव देती रही
आज कैसी ये दुर्दशा हुई
पैरों तले जब रौंधी गई
चर चर की ध्वनि से
चकनाचूर हुई
पत्तों की सरसराहट...