टूट गया
#अधूरासारिश्ता
देख खुली खिड़कियां आज़ाद होने
पर फैलने चली हूं आज
देख प्राकृतिक मनोहर दृश्य को
खो सी गई छन भर
किस पिजड़े में कैद थी मैं
आज देख मेरे सोच से भी बड़ी है दुनियां...
कुछ क़दम चली
कि मुझे कोई देख कि वह
सक्स मुझ पर अपना दिल हार बैठा
पहली मुलाकात नज़र में ही
आ मेरा परिचय लिया कि
कि आज से पहले नहीं देखा कई तारीफ़ बातें..
मैं भी खो गई उस मैं.....
कोई था जिसे अब जानती थी....
अब धीरे धीरे चुपके चुपके मिलना जुलना था।।
फ़िर उड़ने कि सजा मिली मुझे
जिसे मसीहा समझी थीं
वह मुझे देख प्रेम नहीं
मेरे सुंदर सा शरीर को देख
मुझे हासिल करने के लिए सब खेल खेला
बाया क्या ख़ुद मुंह से
कुछ...
देख खुली खिड़कियां आज़ाद होने
पर फैलने चली हूं आज
देख प्राकृतिक मनोहर दृश्य को
खो सी गई छन भर
किस पिजड़े में कैद थी मैं
आज देख मेरे सोच से भी बड़ी है दुनियां...
कुछ क़दम चली
कि मुझे कोई देख कि वह
सक्स मुझ पर अपना दिल हार बैठा
पहली मुलाकात नज़र में ही
आ मेरा परिचय लिया कि
कि आज से पहले नहीं देखा कई तारीफ़ बातें..
मैं भी खो गई उस मैं.....
कोई था जिसे अब जानती थी....
अब धीरे धीरे चुपके चुपके मिलना जुलना था।।
फ़िर उड़ने कि सजा मिली मुझे
जिसे मसीहा समझी थीं
वह मुझे देख प्रेम नहीं
मेरे सुंदर सा शरीर को देख
मुझे हासिल करने के लिए सब खेल खेला
बाया क्या ख़ुद मुंह से
कुछ...