...

8 views

"इंतज़ार का दर्द"🍂🥀💔
"सुनो!!
क्या तुम समझते हो अंतहीन प्रतीक्षा की गहराई? जब कोई तुम्हारी बात नहीं सुनता, फिर भी तुम उसकी बात सुनने की आशा में बैठे रहते हो।

जैसे वह पक्षी जो संध्या होते ही अपना घर खो देता है, और फिर वह इधर-उधर भटकता हुआ अपने घर को तलास करता रहता है। उसे पता है कि उसको अपना घर नहीं मिलेगा, फिर भी वह आसमान में उड़ता रहता है।
...