...

8 views

पता नहीं
पुराने दिन अच्छे थे
या अब अच्छे दिन आये हैं
पता नहीं
तुम हमारे हो या
सिर्फ़ हम तुम्हारे हैं
पता नहीं
चेहरे पर मुस्कुराहट सच्ची है
या मैं ठीक हूँ का दिखावा है
पता नहीं
मंज़िलें पास आकर दूर हुई हैं
या मंज़िलें कभी पास थी ही नहीं
पता नहीं
दिलों में अपनेपन का एहसास है
या ख़ुद को नंबर वन दिखाना है
पता नहीं
बेशकीमती हैं आज भी रिश्ते
या बिक गये हैं मतलब के लिए
पता नहीं
कभी सवालों के जवाब मिलेंगे
या सवाल ही बाकी रह जाएँगे
पता नहीं
क्या कुछ ऐसा है जिसका पता हो
हाँ रब पर यकीं और अपनी सादगी
बस इतना ही पता है
NOOR EY IYSHAAL
© All Rights Reserved