...

5 views

भगवान है..❤️💫🍁
मैं तुम्हारे कॉल की रिंग (कोंन कहते है,भगवान आते नही,आप मीरा के जैसे बुलाते नही) अलग क्यों रखती हूँ, तुम्हें पता है,
सिर्फ इस लिए क्यों की जब-जब तुम्हारा कॉल आता है,
तो मुझें बताता है, भगवान है सब के साथ है, जब कभी तुम्हे miss करके रोति हूँ, तो तब तब एहसास कराता हैं मुझे तुम्हारा कॉल, की सब ठीक है, हम दूर होकर भी करीब है, लड़ कर भी साथ है, 🫂 इससे ज्यादा और क्या चाहूंगी मैं, तुम हि बताओं जब जब मेरे दिल ने तुम्हें याद किया, तब तब तुमने बताया, की बिन बुलाए आएंगे श्याम रह ना पाएँगे, मेरी पीड़ा मेरे दर्द श्याम सेह ना पाएँगे..❤️💫🍁