...

2 views

मां शेरावाली
शेर पर सवार होकर!
लेकर हाथों में त्रिशूल
नवरात्रि के शुभ अवसर
मां शेरावाली आई!!

करने पापों का नाश!
भक्तों का उद्धार
अंधकार को मिटाने
मां शेरावाली आई!!

जगमग जगमग जोत जली!
मंदिर सजे फूलों से
हलवा पूरी का भोग लगाने
मां शेरावाली आई!!

जो आरती मां की गावे!
सारे कष्टों से मुक्त हो जावे
मां के शरण में जो आवे
खाली हाथ ना कभी जावे!!

अपनी संतानों को!
मां कभी निराश ना करें
अपने भक्तों के दुख को हरने
मां शेरावाली आई!!

जब कोई राह नजर ना आवे!
मां का नाम पुकारो
हर मंजिल मिल जावे
मां के दर्शन कर लो!!


जय माता दी!!
© neha