...

13 views

रहने दिया
#रहने-दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
देना था कई अल्फाजों को जुबान,
पर किस के पास वक्त सोच के रहने दिया।।

कहने को कई अपने है यहां,
पर वक्त पर अंधेरे में मिली तन्हाइयां,
सोचा करेंगे मन भर किसी अपने अलाफाज़ो की हिमाकत,
देख मिजाज पराया सा,
हर ख्वाब रहने दिया।

बचपन से बेटी का खिताब मिला,
तो भाई के कारण पढ़ाई को रहने दिया,
शादी हुई तो अपनी छोटे छोटे ख्वाब को पिरोने रहने दिया,
जीवन में गिरते पड़ते अस्तित्व दांव पर लगा अपने आप से मिलना रहने दिया😔
#रहने दिया
© अपराजिता