...

12 views

मिल जाऊ तो बताना।
मैं कहीं खो सा गया हू,
अगर कहीं मिलजाऊ तो बताना,
अगर खुल के हसू तो उस लम्हे की मेरी एक तस्वीर ले लेना,
अश्क तो में अकेले ही पी लेता हु,
मगर मेफिलो में मेरे तुम भी खूब रंग जमाना,
मैं कहीं मिलजाऊ तो बस दो पल मेरे साथ भी बिताना,
मैं अगर कहीं मिलजाऊ तो बता ना....
© Poshiv