अस्तित्व
ज्ञान नहीं मान हूँ मैं,
तेरे अस्तित्व की पहचान हूँ मैं
कर्म भूमि में जन्म लिया है,
कर्मो से न भागो तुम॥
भय में जीना,
कष्टों में रोना
यह तेरा व्यक्तित्व नहीं,
ज्ञान नहीं मान हूँ मैं,
तेरे अस्तित्व की पहचान हूँ मैं॥
बनो सफल कर मन दृढ़ निश्चय,
कर त्याग, तपस्या और...
तेरे अस्तित्व की पहचान हूँ मैं
कर्म भूमि में जन्म लिया है,
कर्मो से न भागो तुम॥
भय में जीना,
कष्टों में रोना
यह तेरा व्यक्तित्व नहीं,
ज्ञान नहीं मान हूँ मैं,
तेरे अस्तित्व की पहचान हूँ मैं॥
बनो सफल कर मन दृढ़ निश्चय,
कर त्याग, तपस्या और...